वहा की सरकार ने दी मंजूरी
ब्रिटेन ने कोरानो वैक्सीन की सफल कर ली है, वहा के बाजारो अगले सप्ताह कोरोना वैक्सीन उतर जाएगी। जो देश वहा से वैक्सीन लेना चाहती है, उसे लंदन सरकार से संपर्क करना होगा। ब्रिटेन सरकार ने सारे सफल परीक्षण के बाद कोरोना वैक्सीन लाॅन्च करने की मंजूरी दे दी है। पहले चरण मेें वैक्सीन लंदन के बाजारो में उतारी जाएगी। जन संख्या के हिसाब से डोज तैयार कर लिए गए है।