ब्रिटेन में एक सप्ताह में लाॅन्च होगी वैक्सीन

0
466

वहा की सरकार ने दी मंजूरी
ब्रिटेन ने कोरानो वैक्सीन की सफल कर ली है, वहा के बाजारो अगले सप्ताह कोरोना वैक्सीन उतर जाएगी। जो देश वहा से वैक्सीन लेना चाहती है, उसे लंदन सरकार से संपर्क करना होगा। ब्रिटेन सरकार ने सारे सफल परीक्षण के बाद कोरोना वैक्सीन लाॅन्च करने की मंजूरी दे दी है। पहले चरण मेें वैक्सीन लंदन के बाजारो में उतारी जाएगी। जन संख्या के हिसाब से डोज तैयार कर लिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here