बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को भागलपुर के जगदीशपुर स्थित लोकनाथ उच्च विद्यालय में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, फिर काम करने का मौका मिला तो अब हर 8 से 10 पंचायत पर एक पशु चिकित्सालय खोले जाएंगे। इससे लोगों को पशुओं को इलाज के लिए दूर नहीं ले जाना पड़ेगा ना ही उनके पशु की जान जाएगी बल्कि उनके इलाज के साथ-साथ उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी जाएंगी। जल जीवन हरियाली में उनकी सरकार ने काफी काम किया है। यदि कुछ बचा है तो उसकी भी समीक्षा करके काम करेंगे लेकिन यह काम तभी हो पाएगा जब उन्हें एक बार फिर से मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न शहरों में बाईपास बनाए गए हैं लेकिन जहां भी बाईपास नहीं बने हैं और वहां जरूरत है तो नया बाईपास बनाया जाएगा। जहां बाईपास बनाने के लिए जमीन नहीं होगी वहां फ्लाईओवर बनाया जाएगा।