जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को बेहतर इलाज के लिए वीरपुर जेल से दरभंगा के डीएमसीएच में शिफ्ट किया गया है। उन्हें गुरुवार को शाम करीब सात बजे एंबुलेंस से यहां लाया गया। उन्हें डीएमसीएच आईसीयू में डॉ. यूसी झा की यूनिट में भर्ती कराया गया है। पप्पू यादव ने कहा कि किडनी और कमर में दर्द की वजह से वे चल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा, श्मेरे केस का कोई अता-पता नहीं है। इसके बावजूद मैं परसों 18 घंटे तक कुर्सी पर बैठा रहा। मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही है।श्
मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए पप्पू यादव ने कहा, मैं नीतीश कुमार से आग्रह करुंगा कि बीजेपी या किसी अन्य के दबाव में न आएं। जनता की सेवा करें। मेरा अनुरोध है कि कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएं। किसानों के 12 हजार और मजदूरों के खाते में 6 हजार रुपये डाल दीजिए।