बोले आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम पर हमला बोलते हुए पटना में शुक्रवार को कहा, नीतीश कुमार 15 सालो से बिहार के सीएम है, बेरोजगारो के लिए रोजगार का दरबाजा नही खोेले। उनसे युवको के रोजगार पर सवाल पूछा जाता है तो भड़क उठते है, और युवको के पलायन पर सवाल किए तो उनकी आॅखे गुस्से से लाल हो जाती है, तेजस्वी अपने ट्वीट में लिखा है उनके शसन मेें युवाओ के दो पीढ़ियो की जिंदगी बर्बाद हो गई, और उनके शासन में बिहार बेरोजगारी का सबसे बड़ा केंद्र हो गया है, इस मसले पर उनसे सवाल पूछे तो वे भय खाते है, उन्होंने कहा, सरकार राज्य के युवकों को भ्रमित कर रही है। नौकरियां छीन ली गईं। पुराने उद्योग धंधे बंद हो गये। एक भी नया कारखाना नहीं खुला। ऐसे में रोजगार का अवसर कहां से पैदा होगा। ऊपर से सरकार से इस मसले पर बात करने की कोशिश करने पर सत्ता में बैठे लोग पोल खुल नहीं जाए, लिहाजा वह इस मसले की चर्चा नहीं करते। वही दूसरी ओर राजद के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव ने कहा, बिहार में बेरोजगारी एक अह्म सवाल है, 15 साल के शासन में सरकार ने काई बड़ी नियुक्ति के लिए भेकेनेंसी नही निकाली। सरकार संविदा परर नियुक्त को युवको के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है,