डिप्टी सीएम रेणु की थी खास
बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी की खास बेतिया नगर परिषद के चेयरमैन गरिमा देवी की कुर्सी सिर्फ एक वोट से चली गई, गरिमा देवी के बिरुद्ध सोमवार कोे अविश्वास प्रस्ताव लाए गए थे, नगर परिषद् की सभा में सभापति गरिमा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गए, नगर परिषद् में हुए वोटिंग में गरिमा देवी के अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कुल 19 वोट पड़े हैं, जबकि अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में 18 मत मिले हैं, जानकारी के मुताबिक सभापति गरिमा देवी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सोमवार को नप सभागार में जमकर हंगामा भी हुआ. वहीं इस दौरान सभापति के खिलाफ गोलबंद पार्षदों ने मतदान किया, जिसमें एक वोट को लेकर मामला फंस गया था. हालांकि अधिकारियों के बीच बचाव के बाद रिजल्ट घोषित किया गया.