बेगुसराय में शराब पीते एएसआई धराए

0
485

मेडिकल टेस्ट में हुई पुष्टि
पुलिस महकमा सुधर जाए तो बिहार से शराब माफियो का सफया होना तय है, लेकिन पुलिस वाले ही नशा ले तो औरो पर का क्या हश्र होगा। बेगुसराय में भी एक थाने के जमादार ने तो हद कर दिया, बड़े अधिकारियों ने शनिवार को लोहियानगर थाने एएसआई राम लखन राम को नशे की हालत मे गिरपतार कर लिया, पकड़े जाने के वख्त जमादार साहब होश में नही थे, वहा के एसपी के निर्देश पर उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया, डाॅक्टर ने बाईन लेने की पुष्टि कर दी है, फिलहाल वहा के एसपी ने जमादार को सस्पेंड कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here