अपराधियों को खदेड कर पकडा
बिहार में फिर अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए है, रात कौन कहे दिन दहाडे चार अपराधियों ने पस्तिौल से लैस होकर सुपौल के प्रापगंज गल्र्स हाई स्कूल में एक सहायक षिक्षक मिथिलेष कुमार को टाॅरगेट गोलियां चलाई, आए सभी अपाधियों ने एक के बाद 5 गोलियां दागी, सभी अपराधी पैदल आए थे, हालांकि हल्ला और गालिया की अवाज सुनकर ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और भाग रहे चार अपराधियों में से दो को घर दबोचा, दो अपराधी भाग निकलने में सफल हो गए, गोलियों की अवाज से स्कूल और आस पास के क्षे;ाो में हडकंप मच गया, सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पकडे गए दोनो अपराधियों को थाने ले गई! प्ुलिस पकडे गए दोनो अपराधियों से पूछताछ कर रही है।