जेल प्रशासन ने की यह कार्रवाई
छापेमारी के बाद शनिवार को सूबे के सबसे बडे बेउर जेल के अंदर से 5 मोबाईल, गांजा का पुरिया और चाकू मिलना सुरक्षा के लिए खतनाक संकेत है, जेल में छापेमारी के बाद वहा हलचल बढ गए है, बेउर जेल के अधक्षीक ने सुरक्षा में चुक को लेकर वहा डयूटी पर तैनात तीन कक्षपालो को सस्पेंड कर दिया है और तीनो को इस चुक को लेकर 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा ।