बूथ स्तर पर होगा पार्टी का गठन

0
810
rabri-devi

आरजेडी की बैठक संपन्न
आरजेडी की बैठक रविवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर संपन्न हुई, बैठक में 2020 में होने वाले विधान सभा चुनाव की समीक्षा की गयी। वही दूसरी ओर बैठक में छपरा आरजेडी के जिलाध्यक्ष सुनील राय के अंगरक्षक हथियारों के साथ पहुंचे गए, हालांकि बैठक में हथियारों के साथ पहुंचने पर कुछ देर के लिए वहा अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। बैठक की अध्यक्षता विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कर रहे थे। बैठक खत्म होने के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, बिहार में शिक्षा और स्वास्थ व्यवस्था बिल्कुल चैपट है, अपराध भी चरम पे है, रोज लूट, हत्या, अपहरण और डकैती हो रही है, फिर भी सरकार कहती है कि सब कुछ ठीक है, एक सवाल पर उन्होंने कहा आरजेडी बूथ स्तरो पर अपने संगठन का विस्तार करेगी, इसकी जबावदेही सारे जिलाध्यक्षो को दी गयी है, पंचायत स्तर पर भी दल को मजबूत किया जाएगा। अधिवक्ता सह राजद नेता रजनीकांत यादव ने कहा 2020 के चिस चुनाव में एनडीए को औकात में ला दिया जाएगा। देश तोड़ने वाले लोगो को सबक सिखाने की पुरी तैयारी कर ली गई है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here