बुधवार को जारी होंगे इंटर और मैटिक का डमी रजिस्ट्रेशन

0
544
biharboard

बिहार बोर्ड कल इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए भरे गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर विद्यार्थियों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी करेगा। विद्यार्थी खुद भी इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा वह इन्हें अपने स्कूलों से भी प्राप्त कर सकेंगे। सभी विद्यार्थियों को इसमें दी पूरी डिटेल (नाम, फोटो, जन्मतिथि, लिंग, विषय) चेक करनी होगी। अगर अगर गलती नजर आती है तो इसके बारे में स्कूल को बताना होगा। विद्यार्थियों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड वेबसाइट पर दिनांक 28 जुलाई 2021 से 5 अगस्त 2021 तक अपलोड रहेगा। जिन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन फॉर्म बढ़ाई गई अवधि में 26 जुलाई से 01 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन भरा जाएगा, उनका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड दिनांक 6 अगस्त 2021 से जारी किया जाएगा। बोर्ड द्वारा जिन विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया जा रहा है, उन विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल पर भी इस संबंध में सूचना SMS के जरिए भेजी जा रही है ताकि विद्यार्थी स्वयं भी वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकें। विद्यार्थी इंटर की वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com तथा मैट्रिक की  बेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड ने कहा है कि डमी रजिस्ट्रेशन पाने के बाद विद्यार्थी उसमें दी गई सभी डिटेल अच्छी तरह चेक कर लें। उसमें अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्मथिति, लिंग, धर्म विषय, फोटो आदि अच्छी तरह जांच लें। अगर कोई त्रुटि हो तो अपने स्कूल को बताएं। स्कूल के माध्यम से ही उसमें सुधार कराया जा सकता है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here