सभी परिणाम घोषित करने की कर रहे थे मांग
पटना में बुधवार की दोपहर एक बजे बीपीएससी कार्यालय के बाहर परीक्ष दे चुके सैकड़ो सिविल इंजिनियर के छात्रो ने रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर जोरदार प्रर्दशन किया, छात्र प्रर्दशन के दौरान वहा के अधिकारियों के खिलाफ नारे लगा रहे थे, इसबीच पुलिस के जवानो ने छात्रो को वहा से हट जाने का संकेत दिए, लेकिन छात्र नही माने। और इसके बाद पुलिस ने छात्रो पर लाठीचार्ज कर दिया। छात्र सुनील यादव ने कहा कि बीपीएसी ने 1918 में परीक्षा ली थी, 19 में भी परिणाम घोषित नही किया गया, छात्रो ने इस संबध में अधिकारियों सूचित तो किया लेकिन कोई जबाब नही मिला।