बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने पटना मेें शनिवार को बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा, बीजेपी को बिहार में राजनीति किए 24 साल से ज्यादा हो गए, लेकिन अभी तक कोई ऐसा नेता नही खड़ा किया जो चुनाव में बीजेपी का चेहरा हो सके। बिहार में बीजेपी 24 साल से उधार के चेहरे पर निर्भर है। पहले खुद आत्मनिर्भर हो जाए, उसके बाद बिहार के लिए इस दिशा में काम करे। वैसे तो बिहार में बीजेपी के दो ऐसे नेता है, जो बिहार में बीजेपी का बंटाधर कर दिया है, दोनो नेता सीएम के इशारे पर नाच रहे है, एक अन्य सवाल पर तेजस्वी ने कहा, बीजेपी ने आत्मनिर्भर बिहार के बारे में बात की है। मैं उनको ये सलाह देना चाहूंगा कि बिहार में बीजेपी तो पहले आत्मनिर्भर हो जाए। 24 साल से अभी तक उधार के चेहरे पर निर्भर हैं।