बिहार के राजधानी पटना में बीजेपी का झंडा लगी गाड़ी से दबंगई का मामला सामने आया है. पूरा मामला पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर का बताया जा रहा है. परिसर के भीतर दो दुकानदारों में विवाद था. कहा सुनी के बाद दूसरे दुकानदार ने कथित बीजेपी नेता को फोन करके बुला लिया. लाइसेंसी हथियारों से लैस बॉडी गार्ड के साथ पहुंचे कथित बीजेपी नेता ने दूसरे दुकानदार पर हमला बोल दिया. बॉडीगार्ड ने दुकानदार आलोक की जमकर पिटाई की. हालांकि मारपीट की जानकारी मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुल पांच बदमाशों को हिरासत में लिया है. उनके पास से 2 लाइसेंसी राइफल और कुल 15 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. दरअसल इस विवाद के पीछे एक मामूली सी वजह है. पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कलेक्ट्री परिसर में मौजूद आलोक सिंह अपनी फोटोस्टेट की दुकान वर्षों से चलाते आ रहे हैं. लेकिन शनिवार को उनका अचानक पड़ोस वाले दुकानदार से झगड़ा हो गया. इतने में पड़ोसी दुकानदार ने विक्की नाम के एक युवक को उसके बॉडीगार्ड के साथ बुला लिया. विक्की वही शख्स है जो खुद को बीजेपी का नेता बताता है. आलोक का आरोप है कि मौके पर पहुंचे विक्की के साथ मौजूद कथित बीजेपी नेता के बॉडीगार्ड ने पिटाई की और हथियार का भय दिखाकर उसे डराने की भी कोशिश की ।