दिल्ली में चल रही बीजेपी की बैठक
वैसे दिल्ली में एलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में बिहार में नीतीश केे नेतृत्व में चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है, लेकिन वही दूसरी ओर रविवार को एलजेपी के सवाल पर भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा के अवास पर बैठक चल रही है, बैठक में बिहार के चुनाव प्र्रभारी देवेन्द्र फडणवीश, भाजपा केे बिहार प्रभारी भूपेन्द्र्र यादव, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार केे डिप्टी सीएम सुशील मोदी मौजूद है, पार्टी सूत्रो की माने जेडीयू मांझी अन्य नए चेहरोे को अपने कोटे सेे सीट देगी तो बीजेपी अपने कोटे से एलजेपी को सीट देगी। पार्टी कोई फैसला लेने से पहले एलजेपी के मुखिया का राय जान ली है।