बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में रविवार को पत्रकारो से बातचीत करते हुए बिहार चुनाव में अपने पार्टी की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, बिहार के चुनाव में अगर बीजेपी को ज्यादा सीटे आई तो भी नीतीश होंगे सीएम। बिहार में एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। एलजेपी सवाल पर उन्होंने कहा, गठबंधन चिराग पासवान ने खुद तोड़ी है, उन्हें काफी समझाया, लेकिन वे नही माने। एनडीए से अलग हुए है तो उसका नतीजा तो उन्हें भुगतना पड़ेगा।