बोले आरजेडी के नेता तेजप्रताप
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, चुनाव से पहले बीजेपी अपने रंग में आ गई, उन्होंने लोगो कोे अगाह करते हुए कहा, बीजेपी आॅफिस के पास से गुजरे तो हाथो डंडा जरुर रखे, अन्यथा बीजेपी के गंुडे पीट देंगे। विदित है कि शुक्रवार को कृषि बिल का विरोध करते हुये भाजपा दफ्तर पहुंचे जाप कार्यकर्ताओं और भाजपाइयों के बीच वीरचंद पटेल पथ पर जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस दौरान गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाप के प्रदर्शनकारियों को खदेड़-खदेड़कर पीटा। भाजपाइयों को देखकर जाप के कई कार्यकर्ता भाग खड़े हुये। वहीं दूसरी ओर कृषि बिल के खिलाफ पटना में शुक्रवार को हुए प्रदर्शन को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्व यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव समेत सात नामजद तथा 100 अज्ञात लोगों पर कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया। आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने इस घटना की नींदा करते हुए कहा, बीजेपी आतंक के सहारे बिहार में चुनाव जितना चाहती है, यह नही चलने वाला है, देश में विरोध करने की अजादी सबको है।