मैदान में ठोक रहे दोेनो ताल
मुजफ्फरपुर शहरी विधान सभा का चुनाव तीसरे चरण में होना है, अभी तक चुनाव लड़ने के लिए 140 उम्मीदवारो ने नामांकन दिए है, और कांग्रेस ने पहली बार मुजफ्फरपुर शहर से राज्य के काबिना मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ पूर्व विधायक बिजेन्द्र चैधरी को चुनाव मैदान में उतारा है, वैसे बिजेन्द्र कांग्रेस छोड़ शहरी क्षेत्र कई पार्टियो के टिकट पर तीन बार चुनाव जीत चुके है, लेकिन अचानक बीजेपी से हार के बाद वे क्षेत्र छोड़ कुढनी चले गए, लेकिन वहा भी उन्हें हार मिली। वैसे मंत्री सुरेश शर्मा भी दो बार शहरी क्षेत्र से चुनाव जीत चुके है, लेकिन इसवार उन्हें फिर जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है, क्योंकि बिजेन्द को जातिगत वोटरो पर बेहतर पकड़ है, इन दोनो के टक्कर में जेपी आंदोलन के योद्धा रवि अटल भी जन अधिकार पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में आ गए है, एलजेपी ने यहा कोई उम्मीदवार नही दिया है, लेकिन एलजेपी सूत्रो का कहना है कि पार्टी बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन देगी।