राम माधव, समेत दो अन्य की छूट्टी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पार्टी के संगठन में बड़े बदलाव करते हुए नए टीमो का एलान कर दिया है, पुराने चेहरे में राम माधव, मुरलीधर राव और अनिल जैन को पार्टी में कोई जगह नही दी गई है, दुष्यंत गौतम, डी0 पुरंदेश्वरी, सीटी रवि और तरुण नए महासचिव बनाए गए है, अनिल बबूनी मिडिया प्रभारी सह मुख्य प्रवक्ता बनाए गए है, शहनवाज हुसैन राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए है, सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी, राधा मोहन सिंह, झारखंड के पूर्व सीएम रधुवर दाश और अन्नपूर्णा देवी राष्टीय उपाध्यक्ष बनाए गए है, सरोज पांडे को महाासचिव पद से हटा दिया गया है। संजय मयूख सह मिडिया प्रभारी बनाए गए है।