बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चैबे
केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चैबे ने सोमवार को बांका के सैदपुर में इंडियन आॅयल के नए एलपीजी बाॅटिलिंग संयत्र का शुभारंभ करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में तीन प्रमुख उर्जा परियोजनाओं का शुभारंभ करने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि बिहार के लिए यह तीनों परियोजनाएं काफी अहम है। इससे बिहार ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल करेगा। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतीय ऊर्जा योजना के लिए एक समन्वित और समग्र दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी है। देश में तेल और गैस के पीएसयू को ऊर्जा के उपयोग, ऊर्जा दक्षता, ऊर्जा स्थिरता और ऊर्जा सुरक्षा के चार स्तंभों के आधार पर राष्ट्र के उज्जवल ऊर्जा भविष्य की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया है। बांका के पास सैदपुर में इंडियन ऑयल के नए एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र का उद्देश्य राज्य में स्वच्छ ईंधन की बढ़ती मांग को पूरा करना है। यह संयंत्र प्रति दिन 40,000 सिलिंडरों की बॉटलिंग करेगा जिनकी भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, किशनगंज, और बिहार के कटिहार जिलों में आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में एच पी सी एल का नया एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, और सीतामढ़ी जिलों में 5 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करेगा।