इस खुलासे से खुफिया तंत्र हैरान
जम्मु और काश्मीर में पकड़े गए 11 आतंकियों ने कड़ी पूछताछ के बाद कई बड़़े खुलासे किए है, सुरक्षा बलो के जवानो ने पुलवामा पार्ट-2 होने से पहले उसे नकाम कर दिया, जम्मु में आतंकियो के पास से जो हथियार पकड़े गए है, उसे बिहार के छपरा के देवबहुआ गांव के जावेद ने भेजा था, जावेद को उसके भाई जो पंजाब में रहता है, मुश्ताक ने यह काम करने कउो कहा था, इस खुलासे के बाद खुफिया तंत्र और सुरक्षा कर्मियो्र के होश उड़ गए है, जम्मु के डीजी ने बताया कि आतंकियो के पास से जो 7 पिस्तौल और सैकड़ो कारतूस बरामद हुए है, सभी बिहार से आए है, पुलिस जावेद को उठा ले गया है, जावेद और उसके भाई मुश्तफा हिजबूल और जैस ए मुहम्मद से जुड़ा है, मुश्तफा फिलहाल पंजाब के मुहाली में रहता है, पुलिस ने उसे वहा धर दबोचा है, सुरक्षा बलो के इस कार्रवाई के बाद दोनो भाईयो और अन्य के खिलाफ बिहार पुलिस ने भी कार्रवाई शुरु कर दी है, सूत्रो की माने तो आतंकियो का नेटवर्क सिर्फ जम्मु और काश्मीर तक सिमित नही है, आतंकियों ने भारत के कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला लिया है, जो देश की सुरक्षा के लिए चिंता की बात है, जावेद के पिता महफूज आलम कहते है, उनका बेटा निर्दोष है, रात में सादे लिवास में 20-25 लोग आए थे, और उनके बेटे को उठा ले गए है, पूछने पर वहा के प्रशासन खामोश है, जावेद सेना में जाना चाहता था, उसने आर्मी का परीक्षा तीन वार निकाल चुका है, दोनो भाईयो को किसी ने फंसाया है।