बिहार मे लू ने दी दस्तक, सैकड़ो मरे

0
785
loo-in-bihar

गया और अरबल में कप्र्यू लागू
एक तो लोगो को पीने का पानी भी मयस्कर नही, उपर से आसमान से बरप रहे आग, और तो चमकी बुखार का कहर भी परवान पर है, चमकी बुखार से सिर्फ मुजपफरपुर 84 बच्चे असमय काल के जबड़े में गए, गर्म हवा के साथ चल रही लू भी थमने का नाम नही ले रहा, लू ने भी दर्जनो लोगो की जान ले ली। गया और अरबल के डीएम ने तो आकाश से बरप रहे आग के मध्येनजर प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक लोगो को घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है, दोनो डीएम ने एसडीएम को इस अवधि के लिए धारा 144 द0प्र0स0 की कार्रवाई करने का भी आदेश दिए है, वही राजद के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव ने कहा, लू तो प्राकृतिक आपदा है, लेकिन इस भीषण गर्मी में लोगो को पीने का जल भी नसीब नही है, पानी पताल लोक चले गए है, और निगम की नले सुख गई है, इस भीषण गर्मी में लोग पेयजल के लिए भटक रहे है, निगम की अधिकांश नले एक तो चलती नही, जो चल भी रही है तो वह हाफ रही। उन्होंने बताया कि इस सबंध पर कई वार निगम को लिखा गया, लेकिन कुछ नही हुआ।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here