10 आईएएस बनाए गए एसडीओे
आयोग कभी भी चुनाव का एलान कर सकता है, एलान होने से पहले राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। बिहार प्रसाशनिक सेवा के 39 बड़े अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिसमें 10 आईएएस अफसर एसडीओ केे तौर पर तैनात किए गए। ये सभी आईएएस अधिकारी 2018 बैच के हैं, जिन 10 आईएएस अफसर एसडीओ बनए गए है, उसमें वैभव श्रीवास्तव को एसडीओ आरा सदर, शेखर आनंद को एसडीओ बगहा, निखिल धनराज को एसडीओ जहानाबाद, नितिन कुमार सिंह को एसडीओ पटना सदर, अनीता बैंस को एसडीओ मोहनिया, अभिषेक रंजन को एसडीओ मधुबनी सदर, आशुतोष द्विवेदी को एसडीओ मनिहारी, विनोद दोहन को एसडीओ दानापुर, श्रीमती साहिला को एसडीओ नरकटियागंज, प्रतिभा रानी को एसडीओ जमुई बनया गया है।