बिहार में 19 जून से होगा इंटर में नमांकन शुरू

0
586
anand-kishor

सिर्फ ऑनलाइन होगा एडमिशन

INAD1

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नमांकन के लिए आफलाइन व्‍यवस्‍था को खत्‍म कर दिया है,  बोर्ड ने जो नई व्‍यवस्‍था दी है, उसके अनुसार छात्र बोर्ड के बेबसाईट से फॉर्म डाउनलोड कर आनलाइन भरेंगे, बोर्ड ने इंटर में नमांकन के लिए फॉर्म जारी कर दिया है,   इस बार सिर्फ आनलाइन एडमिशन होगा। इसके साथ ही बोर्ड ने नामांकन के लिए प्रोस्पेक्टस भी जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड ने इंटर में नामांकन के लिए 19 जून से आवेदन करने की तिथि घोषित की है। एक छात्र कम से कम 10 एवं अधिकतम 20 कालेजों में नामांकन का विकल्‍प दे सकते हैं।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा कि छात्र आवेदन का फार्म भरने से पहले एक बार प्रोस्पेक्टस में लिखी बातों को गंभीरता से पढ़ लें। उसके बाद ही बोर्ड की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड करें। फार्म भरने के बाद आनलाइन आवेदन करें। बोर्ड ने पिछले वर्ष के कालेजों का कटआफ भी जारी कर दिया है। उससे छात्रों को आवेदन करने में काफी सुविधा होगी। पिछले वर्ष राजधानी के बांकीपुर गर्ल्‍स स्कूल, एएन कालेज एवं कालेज आफ कामर्स का कटआफ  काफी ऊंचा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here