मुजफ्फरपुर में फिर मिले 64 नए केस
आयोग ने बिहार में तीन चरणो में चुनाव कराने का एलान तो कर दिया है, लेकिन बिहार मे कोरोना का कहर थम नही रहा है, ऐसी हालत में मतदान हुए तो वोटरो का हश्र क्या होगा। बिहार में फिर 24 घंटे के अंदर 1447 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,77,355 हो गयी। पटना में सर्वाधिक 255 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, अररिया में 61, अरवल में 25, औरंगाबाद में 18, बाँका में 36, बेगूसराय में 34, भागलपुर में 32, भोजपुर में 14, बक्सर में 20, दरभंगा में 19, पूर्वी चंपारण में 27, गया में 56, गोपालगंज में 62, जहानाबाद में 24, कैमूर में 19, कटिहार में 41, खगड़िया में 26, किशनगंज में 25, लखीसराय में 24, मधेपुरा में 29, मधुबनी में 25, मुंगेर में 18, मुजफ्फरपुर में 64, नालन्दा में 43, नवादा में 11, पूर्णिया में 84, रोहतास में 31, सहरसा में 83, समस्तीपुर में 23, सारण में 10, शेखपुरा में 20, शिवहर में 4, सीतामढी में 14, सीवान में 22, सुपौल में 76, वैशाली में 33 और पश्चिमी चंपारण में 24 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।