बिहार में हो गए आंकडे 482 पार

0
725
corona

चार लोग गए काल के गाल
बिहार में कोरोना का ग्राफ बढ़ते चले जा रहे है, और लाॅक नियमो की धज्यिाया उड़ती रही तो दिल्ली दूर नही 500 का आंकाड़ा दूने में। रविवार को कटिहार और बांका में कोरोना का एक-एक मामले सामने आए है, वैसे तो बिहार में 38 जिले है, उसमें कोरोना ने 30 जिलो में दस्तक दे दी है, केंद्र सरकार ने लाॅक नियमो छूट तो दे दी है, लेकिन बिहर बढ़ते ग्राफ को नजरअंदाज किया जाना ठीक नही है, उतर प्रदेश, मुंबई, राजस्थान, कोलकता और कर्नाटक क हालात भी बेहतर नही है, वहा भी रोज बढ़ रहे है आंकड़े। बिहार के स्वास्थ विभाग ने जो आंकड़े दिए है, उसके अनुसार एक मई को 693 सैंपलो की जांच हुई है, राहत की बात तो यह है कि जांच के बाद उसमें 602 केस निगेटिव आए है, 18 लोग पाॅजेटिव निकले है, जबकि 73 रिपोर्ट पेंडिंग में रखे गए है, कोरोना के मामले में देश का हालात भी ठीक नही है, आंकड़े 39 हजार के पार कर गए है, एक हजार से ज्यादा लोगो की मौ हो चुकी है, फिर भी दुनिया के अन्य देशो यथा अमेरिका, फ्रांस, इटली और इरान से बेहतर स्थिति में भारत है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here