बिहार में होगा 26 और 27 अगस्त को चुनाव

0
691
bihar

चुनाव आयोग ने जारी किए आदेश
राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को बैठक में लिए गए फैसले के आलोक में कोविड-19 के अनुसार बिहार के 12 जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों पर चुनाव का आदेश जारी कर दिया है, शनिवार को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए सूचना के अनुसार जिला परिषद उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख, उप मुखिया, उपसरपंच के रिक्त पदों पर निर्वाचन को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
इनमें सारण में जिला परिषद उपाध्यक्ष, सोनपुर प्रमुख, दरियापुर प्रमुख, दिघवारा उप प्रमुख के पद शामिल है। वहीं लखीसराय में हलसी के प्रमुख और उप प्रमुख और उप सरपंच का चुनाव 26 अगस्त को होगा। वैशाली, भागलपुर, बक्सर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, पश्चिम चंपारण, दरभंगा और कैमूर में चुनाव कराए जाएंगे। इन सभी जगहों पर 26 अगस्त और दो जगहों पर 27 अगस्त को चुनाव संपन्न होना है। निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को रिक्त पदों पर निर्वाचन को लेकर सभी संबंधित निर्वाचित प्रतिनिधियों को 18 अगस्त तक निर्वाचन संबंधित सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here