बिहार में हुए कोरोना का आंकड़े 517 पार

0
666
dgp

डीजीपी दिए लाॅक में कड़ाई का संकेत
तो बरपने लगे बिहार में कोरोना का कहर। एक दिन में कोरोना का निकल रहे सत्रह नए केस। हालांकि शुरुआती दौर में बिहार में 29 अप्रैल तक सिर्फ 37 केस थे, लेकिन अचानक मौलाना का कोरोना बम ब्रास्ट होने के बाद कोरोना का कहर बढ़ते चले गए, सूबे के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने सभी एसपी को लाॅक नियमो में और सख्ती बढ़ाने का आदेश दिए है, डीजीपी ने सभी डीएसपी, निरीक्षका और थानेदरों को भी सीमाओ पर चैकसी बढ़ाने का आदेश दिए है, बिहार में कोरोना के आंकड़े बढ़कर 517 के पार कर गए, हालांकि बिहार के 8 जिले फिलहाल कोरोना से दूर तो है, लेकिन लाॅक में छूट दी गई तो कोरोना इन जिलो में भी दस्तक दे देगी। हालांकि केंद्र सरकार ने लाॅक पार्ट-3 जो लागू की है, उसमें देश के कुछ राज्यो में शर्तो के आधार पर लाॅक में छूट दे दी गयी है, लेकिन बिहार सरकार ने सूबे के किसी जिले को ग्राीण जोन नही माना है, संकेत है कि बिहार में 17 मई के बाद लाॅक और बढ़ाए जाएंगे। जमुई और मुजपफरपुर फिलहाल कोरोना के आतंक से बचे हुए है, लेकिन बेगुसराय में 11बेतिया में 10, मोतिहारी में 8, मुंगेर में 102, लखीसराय में 4, दरभंगा में 5, गोपालगंज में 18, भागलपुर में 11, सासाराम में 52, कटिहार में 5, छपरा में 8, पूर्णिया में एक, सीवान में 31 तो वैशाली में 2 कोरोना पाॅजेटिव केस सामने आए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here