बिहार में संक्रमणं का प्रहार, आंकड़ा पहुंचा 50 हजार पार

0
663
corona

24 घंटे में फिर निकले 2986 लोग पाॅजेेटिव
मुंबई्र, गुजरात, दिल्ली और यूपी के बाद बिहार में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, पहले तो कोरोना मरीज एक दिन सौ-200 के आसपास निकले थे, लेकिन अब रोज दो हजार से ज्यादा मरीज निकल रहे है, बिहार में 24 घंटे के अंदर 2986 नए केस सामने आए है, मरीजो का आंकड़ा पहुंच गए 50 हजार 987 के पार। रोज दो-तीन मरीजो की कोरोना से मौत भी हो रही है, वैसे तो केंद्र सरकार ने कड़े नियम के साथ संपूर्ण भारत में एक अगस्त से आॅनलक-3 का एलान तो कर दिया है, और बिहार में बढ़ते कोरोना मरीजो को देखते हुए राज्य सरकार ने संपूर्ण सूबे को एक से 16 अगस्त केे लिए लाॅक कर दिया है, लेकिन सरकार ने जो जो नियम दिए है, उसका अनुपालन सड़को पर उतरे तब न। सरकार ने जिले के अधिकारियों को लाॅक डाउन नियमो का पालन तो कड़ाई से करने का आदेश दिए है, लेकिन बाजारो में सोेसल डिस्टेंटिंग की धज्जिया उड़ रही है, ज्यादातर लोग बिना माॅस्क पहने बाजारो में नजर आते है

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here