बिहार में श्रमिको ने किए कोरोना विस्फोट

0
692
corona

सीएम अवास तक पहुंचा कोरोना
बिहार में बाहर से आए प्रवासी श्रमिको ने किए कोरोना बम विस्फोट। सुधरे हालात बेकाबू हो गए, बिहार में एक दिन में 50-60 पाॅजेटिव निकल रहे है, कोरोना को लेकर बिहार के राजधानी पटना का हाल खास्ता हो गए, वहा कोरोना मरीजो के आंकड़े मुंगेर से भी अब्बल हो गए, पटना में मरीजो के आंकड़े 164 पार कर गए, मुंगेर दूसरे स्थान पे आ गए, बिहार में फिलहाल कोरोना मरीजो के आंकड़े 1326 पार कर गए है, 8 मरीज काल के जबड़े में भी समा गए, खैर, बाहर से प्रवासियो का आना बदस्तुर जारी है, दो लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिक बिहार पहुंच चुके है, और 5 हजार फिर पहुंच रहे है, 10 हजार तो पहुंचने के बाद गोल हो गए, गोल हुए ज्यादातर श्रमिक अन्य गाड़ियो से बिहार आए थे, हालांकि सीएम ने सूबे के सीएम डीएम को ऐसे प्रवासियों को चिन्हित कर उसके खिलाफ महवारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिए है।

INAD1

सीएम अवास तक पहुंची कोरोना
राज्य के सीएम अवास भी सुरक्षित नही रह गए, वैसे तो कोरोना का कोहराम पुरे राज्य में है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक घर को भी कोरोना नही बख्सा। उनके बख्तियारपुर अवास पर सुरक्षा में तैनात चार जवान टेस्ट के बाद कोरोना पाॅजेटिव निकल गए, यह सूचना गांव में आग की तरह फैल गई, बीएमपी में पोस्टेट थे सभी जवान। स्वास्थ निदेशालय के निदेश पर सीएम अवास का सेनेटाईजेशन शुरु कर दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here