बिहार में बढ़ रहे कोरोना का कहर

0
724
corona

कोरोना से बीमार हुए 1018
बिहार में कोरोना का कहर बदस्तुर जारी है, कोरोना मरीजो के आंकड़े रोज बढ़ रहे है, मुंगेर में तो हद हो गई, वहा कोरोना का आंकड़े बढ़कर 124 हो गए, प्रवासी मजदूरो का बिहार आना अब भी जारी है, एक लाख से अधिक मजदूर बिहार पहुंच चुके है, हालांके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बढ़ रहे कोरोना मरीजो के आंकड़े से चिंतित है, उन्होंने केंद्र और सभी राज्यो के सीएम से बिहार के अटके श्रमिको को तत्काल भेजने को कहा है, क्योंकि बिहार में जो कोरोना मरीजो के आंकड़े बढ़ रहे है, उसमें प्रवासी श्रमिको की भूमिका ज्यादा है। सीएम ने सूबे के सभी डीएम को बाहर से आ रहे श्रमिको को ठहरने का पुख्ता इंतजाम करने का आदेश दिए है, शुक्रवार की शाम तक बिहार में कोरोना का आंकड़े 1012 थे, लेकिन रात में फिर 6 नए केस सामने आ गए, आंकड़े बढ़कर 1018 हो गए। सर्वाधिक मुंगेर में 122 कोरोना पाॅजेटिव निकले है। और पटना में आंकड़ा 100 के पार गए है, बक्सर में 59, बेगुसराय में 47, रोहतास में 77, और नालंदा में जांच के बाद 66 लोग कोरोना पाॅजेटिव पाए गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here