बिहार में बढ़ा कोरोना का रफ्तार, 15 हजार पार

0
730
corona

मुजफ्फरपुर में फिर मिले 38 नए संक्रमित
बारिश शुरु होते बिहार में होने लगा कोरोना का विस्फोट। और बिहार में मरीजो का आंकड़ा 15 हजार 039 हो गए, 24 घंटे 705 नए मरीज सामने आए है, पहले जहा 24 घंटे में 100 के आसपास नए मरीज निकल रहे थे, वही अब 700 से ज्यादा मरीज निकल रहे है, मौत का आंकड़ा भी 100 के पार कर गए है, उतर बिहार में पहले जहा कोरोना का मामला मधुबनी में ज्यादा था, और अब मुजफ्फरपुर टाॅप पर है, 24 घंटे में फिर मुजफ्फरपुर में 38 नए पाॅजेटिव केस सामने आए है, और मुजफ्फरपुर में मरीज बढ़कर 670 हो गए, हालांकि डीएम चंद्रशेखर सिह ने कोेरोना से निपटने के लिए कई कदम उठाए है, डीएम ने थानेदारो को लाॅक डाउन नियम का उल्ंधन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिए है, और फिर डीएम सोमवार को कोरोनो को लेकर समीक्ष बैठक बुलाई है, बैठक में सभी अधिकारियों को भाग लेने का आदेश दिया गया है, डीएम ने फिलहाल जिले को शनिवार और रविवार को लाॅक करने का आदेश दिए है, जो 11 जुलाई से लागू है, पटना में 24 घंटे में फिर संक्रमण के 133 नए केस सामने आए है, वहा मरीजो के आंकड़ा बढ़कर 1618 हो गए, बेतिया में भी बढ़कर 355, मधुबनी में 550, दरभंगा में 393, समस्तीपुर में 396, मोतिहारी में 305 मरीज हो गए, सीतामढ़ी कोरोना मरीजो के मामले में राज्य के अन्य जिलो से बेहतर है, वहा अभी तक 176 लोग संक्रमित हुए है।ं

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here