बिहार में बुधवार को जारी होगा नई गाइडलाइन

0
276
nitish

इसमें कई तरह के और छूट दिए जाएंगे   लॉकडाउन के बाद बिहार में कोरोना संक्रमण की दरे काफी हद तक काबू में आ गए है,  हालांकि दिल्‍ली एम्‍स के निदेशक रणदीप गुलेरिया की माने तो देश में 6 से 8 सप्‍ताह के अंदर तीसरी लहर दस्‍तक दे सकती है,  हालांकि दूसरी लहर के दौरान शिकार हुए मरीजो में बिहार के अस्‍पतालों में अब कोविड संक्रमण के गिने-चुने मरीज रह गए हैं। इसे देखते हुए सरकार ने पाबंदियों में रियायत देने की शुरुआत पहले ही कर दी है। राज्य में अनलाक-2 की मियाद मंगलवार तक है। बुधवार से आगे के लिए नई गाइडलाइन जारी होनी है। इसमें कई तरह की छूट देने के लिए सरकार के स्‍तर से विचार किया जा रहा है। बाजार में पड़ी सुस्‍ती को दूर करने के लिए सरकार अब बड़ी रियायतें दे सकती है। खास बात यह है कि बगल के राज्‍य उत्‍तर प्रदेश सरकार ने सोमवार से पार्क, मॉल और रेस्‍टारेंट खोलने की इजाजत दे दी है। बिहार में भी सोमवार या मंगलवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार नई गाइडलाइन का एलान कर सकते हैं।

INAD1

शॉपिंग मॉल और शादियों में अनलॉक-3 में राहत संभावना

बिहार में कोरोना संक्रमण में आई कमी को देखते हुए इस बार लोग बाजार की पाबंदियों में बड़ी छूट की उम्मीद लगाए हैं। पड़ोस के राज्‍य उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से बड़ी रियायतों की घोषणा ने लोगों की उम्‍मीदें और बढ़ा दी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि खासकर लगन को देखते हुए अनलाक-3 में शापिंग मॉल को खोला जा सकता है। इसके अलावा एक दिन दुकानों को भी कुछ अतिरिक्त छूट दी जा सकती है। इसको लेकर जिलों के डीएम से अफसर फीडबैक ले रहे हैं। अंतिम फैसला मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में होगा। यूपी सरकार ने शादियों में भी लोगों की संख्‍या 50 तक बढ़ा दी है। इस बाबत भी बिहार में छूट की उम्‍मीद लगाई जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here