बोले बीजेपी केे प्रभारी भूपेन्द्र यादव
दिल्ली में पार्टी अलाकमान जेपी नड्डा के आवास पर बुधवार कोे बिहार के चुनाव पर चर्चा हुई, बैठक में केंदीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव और बिहार के चुनाव प्रभारी मुंबई के पूर्व के सीएम देवेेन्द्र फडणवीश मौजूद थे, बैठक खत्म होनेे केे बाद बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने पत्रकारोे से कहा, बिहार में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी मिलकर चुनाव लड़ेगी। एनडीए गठबंधन मजबूत है। बिहार में फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार होगी। बिहार के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस बनाए गए है, उन्होंने कहा, बैठक में बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने सीट शेयरिंग के लिए चार फर्मूला दिए है, जिसे मान लिया गया है, और बिहार के पूर्व सीएम मांझी जी जेडीयू के साथ है, तो उन्हेें भी साथ लेकर चलना है। एक दो दिनो में डील फाईनल कर लिए जाएंगेे। एनडीए में सीटो को लेकर कोई पेेंच नही है।