कैबिनेट में लिए गए कई निर्णय
राज्य सरकार बहुत जल्द नियुक्ति के लिए बड़ी वैंकेसी निकालेगी। विभिन्न विभागो ने खाली पड़े 4503 पदो की सूची सरकार को भेज दी है, जिसे मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेटी की बैठक में मंजूरी दे दी गई है, राज्य के सभी पंचायतो में 6386 पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाएगा। पंचायत राज विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। राज्य के अधिकांश थाने में सीसीटीवी कैमरा नही है, मंत्रीमंडल की बैठक में सभी थाने में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय दिया गया, कैबिनेट में औरंगावाद में एग्रो फूड कंपनी खोलने का निर्णय लिए गए, और मगध में सुगर प्लांट बैठाने का फैसला लिया गया।