बोले लोजपा सुप्रीमो चिराग
लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने पटना में रविवार को पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुए कहा, बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी, इसमें कोई संदेह नही है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके दिलो में है, पिता के मृत्यु के बाद कई वार उन्होेंने फोन पर मुझे संत्वना दी। मै उनके बारे में गलत कैसे सोच सकता हूं। बीजेपी के वोटकटवा के सवाल पर उन्होंने कहा, बीजेपी के कुछ नेता सीएम के दबाब में ऐसा बयान दे रहे है, उन्हें ऐसे बयानो से परहेज करना चाहिए, पीएम ने काश्मीर में धारा 370 खत्म की तो बिहार के सीएम ने उनके इस फैसले का विरोध किया। पीएम के सीएए के फैेसले के खिलाफ भी बिहार के सीएम खड़े रहे, बीजेपी को तो बिहार के सीएम से यह पूछना चाहिए, कि उन्होंने ऐसा क्यो किया। एक सवाल पर चिराग ने कहा, मैने बीजेपी से कभी सीटो को लेकर चर्चा नही की, फिर भी मै उनके विचारो से सहमत हूं। पीएम के फोटो के सवाल पर उन्होंने कहा, हनुमान के दिलो में अपने राम का फोटो है, चुनाव प्रचार में पीएम की फोटो इस्तेमाल करने की क्या जरुरत। पिता के श्राद्व कर्म खत्म होने के बाद वे सड़क मार्ग से चुनाव प्रचार के लिए निकलेंगे। मेरा सपना है कि अन्य राज्यो से बेहतर बिहार को बनाना है।