बोले केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान
केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान ने दिल्ली में सोमवार को पत्रकारो सेे बात करते हुए कहा बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है और ऐसी हालत में वहा विस चुनाव नही होना चाहिए, किसी के जिंदगी से बड़ा चुनाव नही है, चुनाव न होने के सवाल पर सारे विपक्ष एक मत है तो एनडीए को भी विपक्षियों के मत से एतराज नही होना चाहिए, बिहार में वैसे भी 16 अगस्त तक लाॅक डाउन है और काॅलेेज/स्कूल 31 अगस्त तक बंद किए गए है तो ऐसी हालत में चुनाव करना उचित नही होगा।