आंकड़ा पहुंचा 65 के पार
बिहार में लाॅक डाउन बढ़ाने के सवाल पर सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीसी के जरीय अधिकारियों के संग बैठक करेंगे। सीएम ने मुख्य सचिव, स्वास्थ सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारियों को बैठक में भाग लेने का आदेश दिए है, बिहार के मुंगेर के एक 34 वर्षीय युवक में कोरोना का लक्षण पाए गए है, आंकड़े 65 हो गए है, हालांकि इसमें सीवान के 6 लोग जो कोरोना पाॅजिटिव थे, वे ठीक हो गए है, सीवान में आंकड़े 29 के बदले 23 पे आ गए है। सीएम के आदेश पर सोमवार से राजकीय स्कूलो में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अधिकारियों ने दूरदशन और आॅन लाईन के तहत 9 वीं और 10 वीं की पढ़ाई शुरु कर दी है, हालांकि सक्ूलो के प्रचार्य ने आॅन लाईन पढ़ाई कराने से हाथ खड़े कर दिए है, क्षियको ने तर्क दिए है कि अधिकांश शिक्षको को आॅन लाईन पढ़ाई की प्रशिक्षण नही दिए गए है।

INAD1

कोरोना का टेस्ट सेंटर बना एसकेएमसीएच
बिहार में पहले से कोराना के लिए चार बड़े अस्पतालो में टेस्ट किए जा रहे है, लेकिन मुजपफरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल अस्पताल से इससे दूर थे, लेकिन राज्य सरकार की अनुसंसा के आलोक में एनआईभी ने मुजपफरपुर के एसकेएमसीएच को कोरोना टेस्ट केंद्र के रुप में कार्य करने की इजाजत दे दी है, अस्पताल के अधीक्षक ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि निदेश के आलोक में सोमवार से जांच शुरु कर दिए गए है, सभी की जांच फ्री किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here