सीएम ने समीक्षा के बाद किया एलान
बिहार के सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को मंत्रियो और बड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के बाद कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए 15 से बढ़ाकर 25 मई तक लाॅक डाउन कर दिया है, इसकी सूचना खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि राज्य में 25 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। सीएम ने ट्वीट कर कहा, सहयोगी मंत्रियो एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। सीएम ने अधिकारियों को लाॅक डाउन का सख्ती से अनु पालन करने का आदेश दिया है, सीएम ने सूबे के सभी डीएम को आदेशित करते हुए कहा, लाॅक डाउन तोड़ने वालो को कड़ी सजा दे और वैसे व्यक्तियो से जुर्माना भी वसूल करे। जो माॅस्क नही लगाए उन्हें कड़ी सजा दे।