बिहार में फिर तेजी से बढ रहे कोरोना संक्रमित मरीज

0
218
corona

दो डोज वाले भी निकल रहे पॉजेटिव

INAD1

बिहार में कोरोना का ग्राफ फिर बढ रहे है, वैसे तो पूरे देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। फिलहाल दूसरी लहर जैसे मौत के आंकडे सामने नही आए है, लेकिन संक्रमण के दोबारा बढ़ते ग्राफ ने तीसरी लहर की आशंका बढ़ा दी है। चिंता की की बात यह है कि कोविड वैक्‍सीन की दोनों डोज ले चुके लोग भी संक्रमण से बच नहीं पा रहे हैं, हालांकि राहत की भी एक बात इसके साथ जुड़ी है। राहत की बात यह है कि संक्रमण के नए मामलों में दूसरे दौर की तरह गंभीर मरीज नहीं मिले हैं। मरीजों में आक्‍सीजन लेवल भी दूसरी लहर की तरह नहीं गिर रहा। इस बीच पटना से आई एक खबर ने देशभर के डाक्‍टरों को चिंतित कर दिया है।

देशभर के कई डाक्‍टरो ने लिए आयोजन में भाग

पटना के नालंदा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के तीन जूनियर डाक्टरों समेत एमबीबीएस के डेढ़ दर्जन मेडिकल छात्र-छात्राओं की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने से शनिवार को हड़कंप मच गया। इन सभी ने अस्पताल की इमरजेंसी में एंटीजन जांच कराई है। अधिकांश छात्र-छात्राएं 2019 बैच के हैं। सभी छात्रावास में रह रहे हैं। चिंता की बात यह है कि संक्रमितों में से अधिकांश ने पटना में आइएमए के सम्मेलन में भाग लिया था। इस सम्‍मेलन में देशभर के डाक्‍टर शाम‍ल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here