बिहार में फिर कोरोना के 47 नए मरीज मिले

0
562
corona

सर्वाधिक दरभंगा में 10 नए मरीज मिले

INAD1

एक तरफ बिहार के अधिकांश हिस्‍से बाढ के चपेट में है, और वही कोरोना ने बिहार में फिर पांव पसारना शुरू कर दिया है, बिहार में फिर कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं। 17 जिलों से आज एक भी नए संक्रमित नहीं मिले। पटना से छह जबकि दरभंगा से सर्वाधिक 10 नए संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि गुरुवार-शुक्रवार के बीच प्रदेश में 151482 कोविड टेस्ट किए गए। जिसमें 0.03 फीसद रिपोर्ट पाजिटिव आई है।  विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार और शुक्रवार के बीच कोविड संक्रमित रहे 53 लोगों ने इस महामारी को पराजित किया और स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना स्वस्थ दर 98.63 फीसद हो गई है। 14वें दिन बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोविड से शुक्रवार को तीन मौत की पुष्टि की है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना की पहली और दूसरी लहर मिलाकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 9649 हो गई है। विभाग के अनुसार प्रदेश में अब कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 263 रह गई है। इस बीच पटना के जिला प्रशासन ने कोविड से मौतों का डाटा संशोधित किया है। पटना में मरने वाले 500 लोगों के बारे में दावा किया गया है कि वे दूसरे जिलों के रहने वाले थे, इसलिए उनके स्‍वजनों को मुआवजे का भुगतान संबंधित जिले से ही होगा।

एक दिन में 5.05 लाख लोगों को लगे कोविड के टीके

बिहार में टीकाकरण अभियान लगातार तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को एक दिन में 5.05 लाख लोगों को कोविड के टीके दिए गए। कोविन पोर्टल से रात सवा नौ बजे तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य में 3091 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। इनमें आठ केंद्र निजी अस्पतालों में थे। पोर्टल के अनुसार पटना में 30327 लोगों का टीकाकरण किया गया। जबकि मुजफ्फरपुर में 27722, गया में 15847, भागलपुर में 15316 और पूर्णिया में 7215 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया। राज्य में 16 जनवरी से 13 अगस्त के बीच 29498360 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। पोर्टल की माने तो 24723513 लोगों को अब तक पहला टीका जबकि 4774847 लोगों को दोनों टीके दिए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here