बिहार में पीएम की होगी 12 चुनावी रैलिया

0
620

बोल केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पटना में शुक्रवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के 12 चुनावी रैलियो को संबोधित करेंगे। पीएम की पहली रैली 23 अक्टूबर को होगी। 3 नवंबर को उनकी रैली पश्चिम चंपारण में होगी। कानून मंत्री ने कहा, आरजेडी बिहार को अपना परिवार का जहांगीर समझने की भूल न करे, आरजेडी को लोकससभा चुनाव में अपनी औकात पता चल चुकी है, इसवार के चुनाव में एक तरफ परिवार वाद तो दूसरी ओर विकास है। बिहार के गांवो तक छह महीने के अंदर आप्टिकल फाईवर सेवा शुरु हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here