बिहार में पार गए कोरोना के 4 हजार आंकड़े

0
644
corona

24 घंटे में फिर बढे़ 104 नए केस
दिल्ली, यूपी और मुंबई के बाद बिहार में कोराना तुफान के तरह बढ़ रहा है, मुंबई में तो कोरोना से 70 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए है, और दिल्ली में 20 हजार का आंकड़े पार गए है, दिल्ली में 500 से ज्यादा पुलिस वाले भी कोरोना पाॅजेटिव निकल गए, वहा के एलजी कार्यलय में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है, जांच के वाद उनके कार्यालय में कार्यरत 13 कर्मी पाॅजेटिव निकल गए, बिहार में भी 4 हजार 49 मरीज हो गए, 23 लोग मौत के आगोश में चले गए, उतराखंड में तो मंगलवार को कोरोना से सात लोग मौत के जबड़े में समा गए, और वहा 41 नए केस सामने आए है, बिहार के गोपालगंज में कोरोना से 112 लोग संक्रमित हुए है, बिहार में सुबह तक कोरोना मरीजो के आंकड़े 3945 थे, जो बढ़ कर सीधे 4 हजार पार कर गए, बिहार में प्रवासियो का लौटना अभी भी बदस्तुर जारी है, वैसे राज्य सरकार आने वाले प्रवासियो पर नजर तो रख रही है, लेकिन उसमें कुछ ऐसे भी है जो अधिकारियों को चकमा दे निकलने में कामयाब हो जाते है। देखे टेबल में नए मरीजो का आंकडा:-

INAD1

1 23 4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here