बिहार में धारा 370 पर जेडीयू दो खेमो में

0
686
article-370

फिलहाल बीजेपी वेट एंड वाच में
जम्मु-काश्मीर में खत्म किए गए धारा 370 के सवाल पर बिहार जेडीयू में संग्राम छिड़ गए है, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पटना में सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, केंद्र सरकार जम्मु के मामले में कानून बनाए है तो उसे सभी को सम्मान करना चाहिए, लेकिन मंत्री श्याम रजक काश्मीर में लागू किए गए 370 पर कुछ और बोल रहे है, उन्होंने फिर सोमवार को कहा, कांग्रेस और बीजेपी देश को बर्बाद कर देगी, धारा 370 को लेकर पुरे देश में तनाव है, लेकिन वही दूसरी ओर दल के दो बड़े नेता आरसीपी सिंह और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण जेडीयू ने सदन के अंदर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है, फिर बाहर कुछ बोलान सही नही है, दोनो नेताओ ने कहा देश तो बनाए गए कानून से चलते है, कानून का सम्मान सभी को करना चाहिए। बहरहाल, दल के अंदर 370 के सवाल पर एक राय नही है, और दल के हाईकमान खामोश है। बीजपे फिलहाल इस मामले में कुछ बोलने से पहले वेट एंड वाच के मुड में है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here