बिहार में दुरुस्त नही बैंको का सिस्टम

0
619
nitishkumar

बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान वहा आए बैंक अधिकारियों से कहा, राज्य सरकार की चाहत है कि बिहार के बेरोजगार युवको को उद्योग लगाने के लिए बैंक ऋण दे, लेकिन बैंक अधिकारियों के असहयोग के कारण युवको को ऋण नही मिल पाता। केंद्र सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए, सीएम ने यह भी कहा, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल गया होता तो यह समस्या नही होती। इस मौके पर राज्य के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा, बिहार के बैंक अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाना होगा। जो कर्ज चुकेता नही करते है, उन्हें दुबार ऋण दे दिया जाता है और जिसे जरुरत है, उसे नही दिया जाता है। डिप्टी सीएम ने कार्यक्रम के दौरान एलान किया कि बहुत जल्द सूबे के सभी गांवो में बैंक मित्रो की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने वहा आए बैक अधिकारियों से कहा, कहा-कहा शाखा और एटीएम खोले गए है, उसकी सूची राज्य सरकार को दे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here