बिहार में टेस्टिंग रेट बढ़ा तो लाखो होंगे मरीज

0
747
tejwavi

बोले आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा, कोरोना ससे बिहार के हालात ठीक थे तो फिर क्यो लाॅक डाउन लगाना पड़ गया, बिहार का टेस्टिंग रेट भी काफी कम है, सही तरीके से टेस्ट हो तो कोरोना संक्रमित लाखो मरीज निकल जाएंगे। और तो और बिहार की अधिकांश नदिया भी खतरे की निशान पार कर चुकी है, मुजपफरपुर, सीतामढ़ी, बेगुसराय, दरभंगा के कई गांवो में बाढ़ की पानी धुस गए है, नीतीश सरकार काम करने में बिल्कुल नकामयाब है, राज्य सरकार अगर कोरोना से युद्व लड़ने में सफल होती तो बिहार के हलातो जायजा लेने केंद्रीय पटना नही आाती।, नीतीश सरकार को चिंता है तो चुनाव की। चुनाव से पहले ईबीए के सुरक्षा में लगे 40 से ज्यादा कर्मी्र भी पाॅजेटिव हो गए,। चुनाव में गए तोे इन कर्मिर्यो कका अंजाम क्या होगा! आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, बिहार में कोरोना तेजी से फैल रहा है, चुनाव में भेजने से पहले सरकार को इन कर्मियो की सुरक्षा की भी गारंटी लेनी चाहिए।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here