बिहार में जुलूस निकली तो सख्त कार्रवाई

0
728
gupteshwar

डीजी ने दिए सभी एसपी को आदेश
बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने मंगलवार को सूबे के सभी एसपी को लाॅक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का आदेश दिए है, जो भी कानून का उल्लंधन कर जुलूस निकाले या सड़को पे आए उन्हें घर दबोचने का आदेश दिए है, बिहार में अभी तक 9 हजार से अधिक वाहन जब्त किए गए है, वाहन मालिको से जुर्माने के रुप में दो करोड़ से अधिक वसूल किए गए है, डीजी ने पुलिस अधिकारियों को यह कार्रवाई अनवरत जारी रखने का आदेश दिए है, डीजी ने पत्रकारों को बताया कि सुबह 8 बजे तक बजारो से जरुरी समान लाने के लिए छूट दी गयी है, इसके बाद जो भी लाॅक डाउन नियम को तोड़ कर निकलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा, रामनवमी में जुलूस नही निकलने दिया गया तो सोवे बरात में कैसे इजाजत होगी।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here