बोले केंद्रीय मंत्री रवि शंकर
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जाएगी। इसके लिए अपनी ओर से केंद्र सरकार के समक्ष वे प्रयास करेंगे। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल से भी इसके लिए प्रयास करने के लिए कहा। प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय बजट में देश में नए टेक्सटाइल पार्क बनाए जाने का प्रावधान किया गया है। प्रसाद रविवार को रवींद्र भवन में पार्टी की ओर से केंद्रीय-बजट पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट का मूल मंत्र आत्मनिर्भर भारत के आंदोलन को मजबूत करना व मूल दर्शन आशा, ऊर्जा, विश्वास और आत्म निर्भर भारत बनाने वाला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के सभी गांवों के साथ ही बिहार के सभी गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है। बिहार के सभी जिलों सहित देश के 602 जिलों में क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने, देश के 102 जिलों में पोषण की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है।