बोले स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे
बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने पटना में मंगलवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, कोरोना वैक्सीन का परीक्षण अंतिम चरण में है, बिहार में जल्द आएगी वैक्सीन। वैसे देश के अन्य राज्यो से बिहार कोरोना के मामले में बेहतर है, सरकार कोरोना को रोकने के लिए कई कदम उठाए है, बिहार में एक लाख रोज टेेस्टिंग कराए जा रहे है। वैक्सीन सभी लोगो तक पहुंचे इसके लिए सरकार प्रदेश स्तर पर तैयारी शुरु कर दी है। आने वाले वैक्सीन को सुरक्षित रखने की व्यवस्था भी की जा रही है।