बिहार के रण में कुदे पीएम मोदी
छेश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को गया और सासाराम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, सस्ते कर्ज के लिए लोगो के पास जमीन और घर का स्वामित्व कार्ड होना जरुरी है, लेकिन 70 सालो में कांग्रेस सरकार ने यह काम नही किया, केंद्र सरकार ने एक लाख लोगो को स्वामित्व कार्ड दे दी है, अभी और लोगो को दिया जाना है, कांग्रेस कहती हैे कि सत्ता में आए तो काश्मीर से धारा 370 खत्म कर देंगे। काश्मीर से 370 हटाने की बात करना बिहार के सपूतोे का अपमान है, जब देश की सुरक्षा के लिए राफेल खरीदी तो बिचैलिया की बात की, लेकिन साबित नही कर पाए, दलालो पर चोट करते है तो विपक्ष तिलमिला उठती है, विपक्ष विकास के बदले सिर्फ परिवार की राजनीति कर रही हैै, बिहार में लालटेन के जमाने में सिर्फ हत्या, लूट, नरसंहार, अपहरण और डकैती होती है, लेकिन नीतीश के जमाने चल रहा जंगल राज खत्म हो गए, नीतीश के राज में बिहार में गरीबो, शोषितो, बंचितो और दलितो तक सुविधाएं पहुंचायी गयी। हर घर जल पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है, डोन के माध्यम से जमीनो की मापी करायी जा रही है, लेकिन 10 सालो तक यूपीए की सरकार नीतीश को काम नही करने दिया। भारत का संस्कार बिहार है, और बिहार के भविष्य सुधारने के लिए फिर एनडीए सरकार बनाईए। क्योंकि विपक्ष सत्ता को अपने तिजोरी भरने का माध्यम बनाना चाहते है।ं बिहार में अब कोई भय नही है, लोग बेखौफ सड़को पे निकल रहे है।