वैसे तो सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू तो कर दी है, लेकिन इस कानून का चूहो पर कोई असर नही है, दरअसल शराब बंदी के बाद जब शराब की बोतल को पुलिस थानों में रखा गया था। लेकिन शराबी चूहे कहां मानने वाले थे। यह फाइलों को कुतरते-कुतरते कब शराब की बोतलों को गटक गए तो पता ही नहीं चला। देखते ही देखते लाखों लीटर शराब मालखानों से गायब हो गई। खोजबीन शुरू हुई तो मामला सामने आया।